अच्छा लगता है शब्दहीन हो जाना...

आप भी कहते होंगे क्या लड़की है.. खुद में और खुद की ही बातों में उलझी रहती है| कभी कहती है शब्दों का खो जाना अखरता है और अब कह रह है कि शब्दहीन हो जाना अच्छा लगता है | वाकई, ये सच है कि ये दोनों बातें विरोधाभासी हैं लेकिन ये भी सच है कि कभी कभी जीवन में शब्दहीन हो जाना शब्द की जरूरत का एहसास करा जाता है .

Categories:

Leave a Reply